युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस सीरीज में यशस्वी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए कई शानदार रिकॉर्ड बनाए हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल ने अब तक 655 रन बनाए हैं। यशस्वी ने ये रन 93.75 की औसत से बनाए हैं।
यशस्वी जायसवाल इस सीरीज में अब तक 23 छक्के लगा चुके हैं, भारत के लिए एक सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
वहीं न्यूजीलैंड के टिम साउदी ने एक सीरीज में 25 छक्के लगाए हैं, ऐसे में धर्मशाला टेस्ट में यशस्वी साउदी को पीछे छोड़ सकते हैं। वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स ने सर्वाधिक 34 छक्के लगाए हैं।
यशस्वी जायसवाल 700 रनों का आंकड़ा छूने से सिर्फ 45 रन दूर हैं, अगर वह ऐसा करने में सफल रहते हैं तो भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।
ऐसा कारनामा अब तक सिर्फ ग्राहम गूच और जो रूट ही कर सके हैं, जिन्होंने 1990 में 752 रन और जो रूट ने साल 2021 में 737 रन ठोंके थे।
यशस्वी जायसवाल भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं, गावस्कर ने साल 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में 774 रन बनाए थे, जो आज तक अटूट है।
यशस्वी अगर इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट में 120 रन बनाने में सफल रहते हैं तो सुनील गावस्कर के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।
यशस्वी जायसवाल भारत और इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में इन दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं, क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com