भारतीय स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, अश्विन के खाते में शानदार रिकॉर्ड दर्ज हैं।
हाल ही में अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लिए हैं, वह भारत के लिए सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।
500 विकेट लेने के मामले में अश्विन ने पूर्व दिग्गज भारतीय स्पिनर गेंदबाज अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया था। वहीं अब वह अनिल कुुंबले का एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं।
टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ने 35 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं, वहीं अनिल कुंबले ने भी टेस्ट क्रिकेट में 35 बार 5 विकेट हासिल किए थे, अश्विन कुंबले के इस रिकॉर्ड को जल्द ही तोड़ सकते हैं।
वहीं अश्विन के टेस्ट करियर की बात करें तो वह अब तक 99 मैचों में 507 विकेट हासिल कर चुके हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज में अपने करियर का 100 वां टेस्ट मैच खेलेंगे।
अगर आर. अश्विन धर्मशाला टेस्ट मैच में 5 विकेट लेते हैं तो वह भारत के लिए सबसे अधिक बार 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। ऐसा करते ही अश्विन न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज रिचर्ड हेडली की बराबरी कर लेंगे, जिन्होंने 36 बार यह कारनामा किया है।
वहीं आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के पास है जिन्होंने 68 बार 5 विकेट हासिल किए।
आस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज शेन वार्न दूसरे स्थान पर हैं। महान गेंदबाज ने अपने टेस्ट करियर में 37 बार 5 विकेट लिए हैं।
आर. अश्विन इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, वह अनिल कुंबले का एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं और रिचर्ड हेडली की बराबरी कर सकते हैं। क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com