रोहित तोड़ेंगे इस दिग्गज खिलाड़ी का रिकॉर्ड


By Amrendra Kumar Yadav01, Mar 2024 01:09 PMjagran.com

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, इस सीरीज का पांचवा और आखिरी मुकाबला 7 मार्च से हिमाचल के धर्मशाला में खेला जाएगा।

सीरीज पर कब्जा

भारतीय टीम सीरीज में 3-1 से कब्जा जमा चुकी है, ऐसे में धर्मशाला टेस्ट में टीम जीत के इरादे से टीम उतरेगी।

रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं गंभीर का बड़ा रिकॉर्ड

वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पांचवे टेस्ट में दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। रोहित गंभीर के रिकॉर्ड के काफी करीब हैं।

सबसे ज्यादा रन

दरअसल रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में 58 टेस्ट मैचों में 4034 रन बनाए हैं। वह गौतम गंभीर के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए महज 120 रन दूर हैं।

गंभीर ने बनाए 5154 रन

वहीं पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने टेस्ट क्रिकेट में 58 मैचों में 41.95 की औसत से 5154 रन बनाए हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस फॉर्मेट में 9 शतक और 22 अर्धशतक जड़े हैं।

बीसीसीआई ने दिया अपडेट

इस सीरीज के आखिरी मैच के लिए बीसीसीआई ने कुछ अपडेट्स दिए हैं, जिसमें बताया गया है कि विकेटकीपर बल्लेबाज के एल राहुल आखिरी टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे।

बुमराह की वापसी

वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पांचवे टेस्ट मैच में वापसी हो रही है, बुमराह के व्यस्त शेड्यूल को देखते हुए उन्हें चौथे टेस्ट में आराम दिया गया था।

वाशिंगटन सुंदर को किया गया रिलीज

वहीं आलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर को पांचवे टेस्ट के लिए रिलीज किया गया है, जिससे वह रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में खेल सकें।

रोहित शर्मा पांचवे टेस्ट में पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं, क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM