बीसीसीआई ने इन 5 गेंदबाजों को दिया स्पेशल कॉन्ट्रैक्ट


By Amrendra Kumar Yadav29, Feb 2024 12:55 PMjagran.com

BCCI ने जारी किया सालाना कॉन्ट्रैक्ट

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी कि बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए सालाना कॉन्ट्रैक्ट जारी किया,जिसमें 40 खिलाड़ियों का नाम शामिल है।

साल 2023-24 के लिए जारी किया कॉन्ट्रैक्ट

यह कॉन्ट्रैक्ट साल 2023-24 के लिए है। इन खिलाड़ियों को 4 ग्रुप में बांटा गया है। इसके लिए ए प्लस, ए, बी और सी कैटेगरी में खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है।

5 खिलाड़ियों को मिला स्पेशल कॉन्ट्रैक्ट

वहीं बीसीआई ने कहा कि टीम इंडिया की चयन समिति ने तेज गेंदबाजों के लिए कॉन्ट्रैक्ट की मांग की थी, जिसे देखते हुए 5 खिलाड़ियों को स्पेशल कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है।

आकाशदीप को मिला स्पेशल कॉन्ट्रैक्ट

बीसीसीआई ने हाल ही में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज आकाशदीप को स्पेशल कॉन्ट्रैक्ट दिया है। आकाशदीप में अपने पहले स्पेल में कमाल करते हुए 3 विकेट हासिल किए थे।

उमरान मलिक भी इस लिस्ट में शामिल

वहीं तेज गेंदबाज उमरान मलिक को भी बीसीसीआई ने स्पेशल कॉन्ट्रैक्ट दिया है, उमरान खतरनाक तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं।

यूपी के गेंदबाज यश दयाल

बीसीसीआई ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को भी स्पेशल कॉन्ट्रैक्ट दिया है, यश के नाम प्रथम श्रेणी में शानदार रिकॉर्ड दर्ज हैं।

विदवत कवरप्पा

वहीं कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले गेंदबाज विदवत कवरप्पा को भी स्पेशल कॉन्ट्रैक्ट मिला है, विदवत ने 20 मैचों में 80 विकेट चटकाए हैं।

विजयकुमार वैशाख

कर्नाटक के ही एक और तेज गेंदबाज विजयकुमार बैशाख को भी बीसीसीआई ने स्पेशल कॉन्ट्रैक्ट दिया है। विजयकुमार आईपीएल में आरसीबी की तरफ से खेलते हैं।

इन तेज गेंदबाजों को बीसीसीआई ने स्पेशल कॉन्ट्रैक्ट दिया है, क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com