भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरैल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
ध्रुव ने चौथे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। ध्रुव ने पहली पारी में 90 रन बनाए और दूसरी पारी में 39 रनों की नाबाद पारी खेली।
ध्रुव को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है, डेब्यू सीरीज में किसी विकेटकीपर खिलाड़ी को 22 साल बाद प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है।
इससे पहले साल 2002 में अजय रात्रा डेब्यू सीरीज में बतौर विकेटकीपर प्लेयर ऑफ द मैच के लिए चुने गए थे। अजय रात्रा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था।
पहली पारी में लगातार विकेट गिरने के बाद ध्रुव जुरैल ने कुलदीप यादव के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की और 90 रनों की पारी खेली।
वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ध्रुव जुरैल की जमकर तारीफ की है। रोहित ने कहा कि ध्रुव ने अपने दूसरे टेस्ट में जिस तरह से मेच्योरिटी दिखाई, वह काबिलेतारीफ है।
भारतीय टीम ने चौथे टेस्ट में 5 विकेट से जीत दर्ज की है, टीम को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य मिला था।
वहीं भारतीय टीम ने इस सीरीज में अपना कब्जा जमा लिया है, अब तक खेले गए 4 मैचों में भारतीय टीम 3-1 से आगे है।
विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरैल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाई है। क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com