भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की सीरीज में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का बल्ला जमकर बोला है। यशस्वी इस सीरीज में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।
यशस्वी जायसवाल इस सीरीज में अब तक 600 रन बना चुके हैं, ऐसा करने वाले यशस्वी बाएं हाथ के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
इससे पहले बाएं हाथ के बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज पूर्व कप्तान सौरव गांगुली थे, गांगुली ने साल 2007 में खेली गई सीरीज में पाकिस्तान के विरुद्ध 534 रन बनाए थे।
यह साल अभी शुरु ही हुआ है और यशस्वी भारत के लिए एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। यशस्वी इस कैलेंडर ईयर में अब तक 23 छक्के लगा चुके हैं।
ऐसा करते ही यशस्वी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सहवाग ने साल 2008 में एक कैलेंडर ईयर में 22 छक्के लगाए थे।
वहीं यशस्वी ने छक्के लगाने के मामले में ऋषभ पंत को भी पीछे छोड़ दिया है, ऋषभ पंत ने साल 2022 में एक कैलेंडर ईयर में 21 छक्के लगाए थे।
इससे पहले रोहित शर्मा ने साल 2019 में 20 छक्के लगाए थे, यशस्वी ने इन सभी दिग्गज खिलाड़ियों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
यशस्वी एक सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं, इससे पहले यह रिकॉर्ड धोनी के नाम था, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज में 19 छक्के लगाए थे।
यशस्वी जायसवाल भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन कर रिकॉर्ड की झडत़ी लगा रहे हैं, क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com