इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का सपना सभी खिलाड़ियों का होता है, भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही सीरीज के चौथे मैच में तेज गेंदबाज आकाशदीप को मौका दिया गया है।
सभी खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन की कोशिश भी करते हैं, लेकिन कई बार किस्मत किसी खिलाड़ी का साथ नहीं देती। ऐसे खिलाड़ियों की बात करेंगे जिन्होंने नो-बॉल पर अंतर्राष्ट्रीय करियर का पहला विकेट लिया है।
रांची टेस्ट में भारत के लिए डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज आकाशदीप ने करियर का पहला विकेट नो-बॉल पर हासिल किया, दरअसल आकाशदीप ने गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के जैक क्राउली को बोल्ड किया लेकिन अंपायर ने इसे नो बॉल करार दिया।
इस तरह बोल्ड करने के बाद आकाशदीप जश्न मनाने लगे लेकिन अंपायर के फैसले के बाद उन्हें पहले विकेट के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ा। आकाशदीप ने पहली पारी में 3 विकेट लिए हैं।
इस स्थिति का शिकार श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा भी हुए हैं, साल 2004 में लसिथ मलिंगा ने आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज को डैरेन लेहमैन को आउट किया लेकिन अंपायर ने नो बॉल करार दिया।
इंग्लैंड के आलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स भी इसका शिकार हुए हैं, स्टोक्स ने साल 2013 में अपने डेब्यू मैच में आस्ट्रेलिया के ब्रैड हेडन को आउट किया लेकिन वह नो बॉल थी।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने भी डेब्यू मैच में विकेट लिया था, वुड ने 2015 में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल को आउट किया था लेकिन नो-बॉल के चलते उन्हें पहले विकेट का इंतजार करना पड़ा।
इंग्लैंड के ही एक और गेंदबाज टॉम करन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है, करन ने आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर को आउट किया था लेकिन बॉल नो बॉल करार दी गई।
आकाशदीप के साथ इन खिलाड़ियों ने भी करियर का पहला विकेट नो बॉल पर लिया, क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com