क्रिकेट में एक से बढ़कर एक सितारे हुए हैं, जिनको उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जाना जाता है, इस आर्टिकल में ऐसे गेंदबाजों की बात करेंगे जिनकी गेंदबाजी के आगे बड़े से बड़े बल्लेबाज भी आने से डरते थे।
इन गेंदबाजों के नाम सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है, जहां तक अभी बहुत कम गेंदबाज ही पहुंच पाए हैं।
इस लिस्ट में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का नाम टॉप पर है, शोएब की तेज गेंदबाजी के वजह से उन्हें रावलपिंडी एक्सप्रेस कहा जाता था। शोएब ने अपने करियर की सबसे तेज गेंद 161.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी थी, जिसकी बराबरी आज तक कोई नहीं कर पाया है।
वहीं आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली दूसरे स्थान पर हैं, ब्रेट ली ने अपने करियर में 161.1 किमी प्रति घंटे की स्पीड से गेंद फेंकी थी।
आस्ट्रेलिया के ही एक और तेज गेंदबाज शॉन टेट ने ब्रेट ली के बराबर ही तेज गेंद फेंकी है। शॉन टेट के करियर की भी सबसे तेज गेंद 161.1 किमी प्रति घंटे थी।
ये तेज गेंदबाज भी आस्ट्रेलिया से ही ताल्लुक रखते हैं, थॉम्पसन ने 160.6 किमी की रफ्तार से गेंद फेंकी थी।
वेस्टइंडीज के इस तेज गेंदबाज के सामने अच्छे-अच्छे बल्लेबाज आने से डरते थे, एंडी रॉबर्ट्स के करियर की सबसे तेज गेंद 159.5 किमी प्रति घंटे थी।
वेस्टइंडीज के ही एक और तेज गेंदबाज फिडेल एडवर्ड्स का नाम इस लिस्ट में शामिल है, एडवर्ड्स के करियर की सबसे तेज गेंदबाज 157.5 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी थी।
क्रिकेट के इतिहास में ये गेंदबाज सबसे तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com