ICC T20I Ranking: यशस्वी जायसवाल ने बाबर आजम को किया पीछे


By Farhan Khan01, Aug 2024 11:41 AMjagran.com

टी20 सीरीज में भारत की जीत

टीम इंडिया ने हाल ही में श्रीलंका को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से हराया। सूर्यकुमार यादव की मेजबानी में भारत ने पहली बार यह सीरीज जीती।

यशस्वी जायसवाल

बुधवार को आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग जारी की गई। इस रैंकिंग में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

बाबर और रिजवान पीछे

यशस्वी जायसवाल ने इस रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़ दिया है।

चौथे नंबर पर यशस्वी

यशस्वी जायसवाल तीन मैचों में 80 रन बनाकर रैंकिंग में दो स्थान आगे बढ़ गए हैं। वह चौथे नंबर पर आ गए हैं।

सूर्यकुमार यादव

टी20 की इस रैंकिंग में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव दूसरे स्थान पर रहे। हालांकि वह पहले नंबर पर आ सकते थे।

टी20 मैचों में 92 रन बनाए

सूर्यकुमार ने श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों में 92 रन बनाए थे। वह सीरीज में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।

रैंकिंग में नंबर दो पर

सूर्यकुमार इस रैंकिंग में इसका फायदा नहीं मिला। इसके चलते उन्हें नंबर दो पर संतुष्ट होना पड़ा।

ट्रेविस हेड

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तूफानी ओपनर ट्रेविस हेड टी20 की इस रैंकिंग में पहले नंबर पर काबिज हैं।

यशस्वी जायसवाल को इस रैंकिंग में काफी फायदा मिला। क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com