13 साल के यश चावड़े ने रचा इतिहास, खेली 508 रन की तूफानी पारी


By Farhan Khan15, Jan 2023 01:33 PMjagran.com

यश चावडे

महाराष्ट्र के 13 साल के बल्लेबाज यश चावडे ने शुक्रवार को नागपुर में खेले गए मुंबई इंडियंस जूनियर स्कूल टूर्नामेंट में इतिहास रच दिया।

508 रनों की पारी खेली

यश चावडे ने 178 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 508 रनों की पारी खेली।

भारतीय बल्लेबाज

यश किसी भी इंटर स्कूल सीमित ओवर क्रिकेट मैच में 500 रन या इससे ज्यादा की पारी खेलने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

पांचवें बल्लेबाज

इसके अलावा यश 500 से अधिक रन बनाने वाले भारत के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं।

चिरथ सेलेपेरुमा

बता दें इस वर्ग में सबसे बड़ी पारी खेलने का विश्व रिकार्ड श्रीलंका के चिरथ सेलेपेरुमा के नाम है।

553 रन की पारी

चिरथ ने 2022 में श्रीलंका में हुए एक अंडर-15 मैच में 553 रन की पारी खेली थी।

178 गेंदों का सामना

यश ने अपनी पारी में 178 गेंदों का सामना किया और 81 चौके और 18 छक्के जड़े।

पृथ्वी शा

यश से पहले यह कारनामा प्रणव धनवड़े, प्रियांशु मोलिया, पृथ्वी शा और डाडी हावेवाला अंजाम दे चुके हैं।

रनों का स्कोर

हालांकि इन चारों बल्लेबाजों ने एक से ज्यादा दिन के मैच में इतने रन बनाए थे।

पहले भारतीय बने

जबकि यश सीमित ओवर क्रिकेट में 500 से अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय बने हैं।