महाराष्ट्र के 13 साल के बल्लेबाज यश चावडे ने शुक्रवार को नागपुर में खेले गए मुंबई इंडियंस जूनियर स्कूल टूर्नामेंट में इतिहास रच दिया।
यश चावडे ने 178 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 508 रनों की पारी खेली।
यश किसी भी इंटर स्कूल सीमित ओवर क्रिकेट मैच में 500 रन या इससे ज्यादा की पारी खेलने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
इसके अलावा यश 500 से अधिक रन बनाने वाले भारत के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं।
बता दें इस वर्ग में सबसे बड़ी पारी खेलने का विश्व रिकार्ड श्रीलंका के चिरथ सेलेपेरुमा के नाम है।
चिरथ ने 2022 में श्रीलंका में हुए एक अंडर-15 मैच में 553 रन की पारी खेली थी।
यश ने अपनी पारी में 178 गेंदों का सामना किया और 81 चौके और 18 छक्के जड़े।
यश से पहले यह कारनामा प्रणव धनवड़े, प्रियांशु मोलिया, पृथ्वी शा और डाडी हावेवाला अंजाम दे चुके हैं।
हालांकि इन चारों बल्लेबाजों ने एक से ज्यादा दिन के मैच में इतने रन बनाए थे।
जबकि यश सीमित ओवर क्रिकेट में 500 से अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय बने हैं।