गर्मियों में इन डेस्टिनेशन पर भूल से भी न जाएं


By Farhan Khan21, May 2024 02:04 PMjagran.com

इन जगहों पर न जाएं

यदि आप बच्चों की गर्मी की छुट्टियों में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहां बतायी गयी जगहों के बारे में बिल्कुल भी ना सोचें।

कान्हा राष्ट्रीय उद्यान

कान्हा राष्ट्रीय उद्यान बाघों के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन गर्मी के मौसम में जंगल सफारी करना खतरे से खाली नहीं होता।

बाघ देखने की संभावना कम

गर्मी में बाघ और अन्य जंगली जानवर आमतौर पर दिन में आराम करते हैं, जिससे उन्हें देखने की संभावना कम हो जाती है।

दार्जिलिंग

दार्जिलिंग की हसीन वादियां पर्यटकों को अपनी ओर खींचती हैं, लेकिन गर्मी के महीनों में यहां भारी पड़ने वाला कोहरा घूमने का आनंद कम कर देता है।

ट्रिप हो सकती है खराब

साथ ही, मई-जून में यहां अचानक बारिश भी हो सकती है, जो आपके ट्रिप को खराब कर सकती है।

गोवा

गोवा समुद्र तटों के लिए मशहूर है, लेकिन अप्रैल से मई के महीनों में यहां का मौसम घूमने के लिए अच्छा नहीं होता है। तेज धूप के अलावा, इन महीनों में बीच से समुद्री जीवों के सड़ने की बदबू आती है।

कच्छ

कच्छ का रण अपनी सफेद रेगिस्तान के लिए जाना जाता है। गर्मी के महीनों में तापमान बहुत अधिक बढ़ जाता है और तेज धूप रेगिस्तान की गर्म रेत को और भी ज्यादा तपा देती है।

आगरा

आगरा का ताजमहल दुनिया भर में प्रसिद्ध है, लेकिन गर्मियों में यहां घूमना मुश्किल हो सकता है। भीषण गर्मी के कारण संगमरमर का तापमान तेजी से बढ़ जाता है, जिससे दर्शन के दौरान परेशानी हो सकती है।

ऐसे में गर्मियों में इन डेस्टिनेशन पर भूल से भी न जाएं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com