Masik Shivratri पर बन रहे हैं चमत्कारी योग, पूजा करने से मिलेगा दोगुना फल


By Ashish Mishra19, Mar 2025 12:08 PMjagran.com

Masik Shivratri 2025

सनातन धर्म में मासिक शिवरात्रि का विशेष महत्व होता है। इस दिन शिव जी की पूजा करने से संकट दूर होते हैं। आइए जानते हैं कि मासिक शिवरात्रि पर किन शुभ योग में पूजा करनी चाहिए?

मासिक शिवरात्रि कब है?

पंचांग के अनुसार, 27 मार्च 2025 को मासिक शिवरात्रि मनाई जाएगी। इस दिन पूजा-पाठ करने से जीवन में सुख-शांति बनी रहती है।

मासिक शिवरात्रि शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, मासिक शिवरात्रि पर चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 27 मार्च को देर रात 11 बजकर 03 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन 28 मार्च को शाम 07 बजकर 55 मिनट पर होगा।

मासिक शिवरात्रि पर शुभ योग का निर्माण

इस दिन सुबह 09 बजकर 25 मिनट साध्य योग रहेगा। इसके बाद शुभ योग का निर्माण होगा। इस योग में भोलेनाथ की पूजा करने से परेशानियां दूर होने लगती हैं।

शतभिषा नक्षत्र का संयोग

मासिक शिवरात्रि पर शतभिषा नक्षत्र का संयोग बन रहा है। इसके साथ ही, दोपहर 12 बजकर 02 मिनट से लेकर 12 बजकर 51 मिनट तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा।

शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें

मासिक शिवरात्रि पर भोलेनाथ की पूजा करते समय शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा, रोली और फल आदि चढ़ाने चाहिए। इससे रुके हुए कार्य होने लगते हैं।

इन गलतियों को करने से बचें

मासिक शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर सिंदूर और हल्दी चढ़ाने से बचना चाहिए। इसके साथ ही, काले रंग के कपड़े नहीं पहनना चाहिए। ऐसा करने से पूजा करने का पूरा फल नहीं मिलता है।

मंत्र का जाप करें

शिव जी की पूजा करते समय ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करना चाहिए। इससे शिव जी की कृपा प्राप्त होती है और कार्य में सफलता के योग बनते हैं।

पढ़ते रहें

पूजा-पाठ करने की विधि को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ