Masik Shivratri पर बन रहे हैं ये दुर्लभ संयोग, पूजा करने से पूरी होगी हर इच्छा


By Ashish Mishra27, Nov 2024 10:00 PMjagran.com

मासिक शिवरात्रि 2024

सनातन धर्म में मासिक शिवरात्रि का विशेष महत्व होता है। इस दिन पूजा-पाठ करने से मनोकामना पूरी होती है। आइए जानते हैं कि मासिक शिवरात्रि पर किस योग में पूजा करना शुभ होगा?

मासिक शिवरात्रि कब है?

पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष माह में 29 नवंबर 2024 को मासिक शिवरात्रि मनाई जाएगी। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करना शुभ माना जाता है।

मासिक शिवरात्रि शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, मासिक शिवरात्रि की शुरुआत 29 नवंबर को सुबह 08 बजकर 39 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन 30 नवंबर को सुबह 10 बजकर 29 मिनट पर होगा।

मासिक शिवरात्रि पर पूजा करना

इस दौरान दुर्लभ संयोग में पूजा करने से साधक की मनोकामना पूरी होगी। इसके साथ ही, जीवन में आने वाली परेशानियां भी दूर होने लगेंगी।

शोभन योग का निर्माण

मासिक शिवरात्रि के दिन शाम को 04 बजकर 34 मिनट तक शोभन योग रहेगा। इस योग में शिव जी और माता पार्वती की पूजा करने से सौभाग्य में वृद्धि होती है।

भद्रावास योग

मासिक शिवरात्रि पर भद्रावास योग का निर्माण होगा। यह योग रात 09 बजकर 38 मिनट तक पाताल लोग में रहेगा। इस दौरान शिव जी की पूजा करने से शुभ फल की प्राप्ति होगी।

करण योग का निर्माण

मासिक शिवरात्रि पर अभिजीत मुहूर्त दिन में 11 बजकर 49 मिनट से 12 बजकर 30 मिनट तक रहेगा। इस मुहूर्त में पूजा करने से आर्थिक तंगी दूर होती है।

कार्य में मिलेगी सफलता

मासिक शिवरात्रि पर इन शुभ योग में पूजा करने से कार्य में सफलता मिलेगी। वहीं, पहले से रुके हुए कार्य होने लगेंगे और जीवन में तरक्की होगी।

पढ़ते रहें

पूजा-पाठ करने की विधि को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ