सनातन धर्म में मासिक शिवरात्रि का विशेष महत्व होता है। इस दिन पूजा-पाठ करने से मनोकामना पूरी होती है। आइए जानते हैं कि मासिक शिवरात्रि पर किस योग में पूजा करना शुभ होगा?
पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष माह में 29 नवंबर 2024 को मासिक शिवरात्रि मनाई जाएगी। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करना शुभ माना जाता है।
पंचांग के अनुसार, मासिक शिवरात्रि की शुरुआत 29 नवंबर को सुबह 08 बजकर 39 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन 30 नवंबर को सुबह 10 बजकर 29 मिनट पर होगा।
इस दौरान दुर्लभ संयोग में पूजा करने से साधक की मनोकामना पूरी होगी। इसके साथ ही, जीवन में आने वाली परेशानियां भी दूर होने लगेंगी।
मासिक शिवरात्रि के दिन शाम को 04 बजकर 34 मिनट तक शोभन योग रहेगा। इस योग में शिव जी और माता पार्वती की पूजा करने से सौभाग्य में वृद्धि होती है।
मासिक शिवरात्रि पर भद्रावास योग का निर्माण होगा। यह योग रात 09 बजकर 38 मिनट तक पाताल लोग में रहेगा। इस दौरान शिव जी की पूजा करने से शुभ फल की प्राप्ति होगी।
मासिक शिवरात्रि पर अभिजीत मुहूर्त दिन में 11 बजकर 49 मिनट से 12 बजकर 30 मिनट तक रहेगा। इस मुहूर्त में पूजा करने से आर्थिक तंगी दूर होती है।
मासिक शिवरात्रि पर इन शुभ योग में पूजा करने से कार्य में सफलता मिलेगी। वहीं, पहले से रुके हुए कार्य होने लगेंगे और जीवन में तरक्की होगी।
पूजा-पाठ करने की विधि को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ