दिन शुरुआत के लिए कॉफी एक सबसे बेहतरीन ऑप्शन होती है। कॉफी हमारी डेली लाइफ का एक बहुत जरूरी हिस्सा बन गई है।
चाहे नींद भगानी हो, किसी दोस्त से मिलने जाना हो या घर में आराम से बैठ कर कोई फिल्म देखनी हो, कॉफी हमेशा चाहिए होती है।
लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि दुनिया कि सबसे महंगी कॉफी कौन सी है।
इस कॉफी को इंडोनेशिया में बनाया जाता है। इसमें कड़वाहट नहीं होती। इस कॉफी की कीमत लगभग 600 डॉलर है।
इस कॉफी के बीन्स सिवेट कैट को खिलाए जाते हैं और फिर उनके मल से इस कॉफी के दाने चुने जाते हैं।
पश्चिम पनामा के पर्वतीय क्षेत्र में उगने वाली इस कॉफी की कीमत 350 डॉलर है।
इसके बीन्स को हाथ से चुन कर इसे ठंडी हवा में पकने के लिए छोड़ जाता है।
थायलैंड में उगने वाली इस कॉफी की कीमत लगभग 1500 डॉलर है।
इसे बनाने के लिए अरेबिका चेर्रीज हाथी को खिलाए जाते हैं, फिर उसके मल से उसके दानें चुने जाते हैं और फिर उन्हें प्रोसेस कर कॉफी बनाई जाती है।