शादी की सालगिरह पर घूमें दुनिया के खूबसूरत-रोमांटिक Beach


By Akshara Verma30, Apr 2025 08:00 PMjagran.com

खूबसूरत और रोमांटिक Beach

अगर आप अपनी सालगिरह को स्पेशल बनाने के लिए कोई रोमांटिक बीच की तलाश कर रहे है, तो यह स्टोरी आपके लिए एकदम परफेक्ट हैं। आइए नजर डालते हैं दुनिया भर के खूबसूरत और रोमांटिक Beaches पर।

बैआडो सांचो बीच

आप अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवाने के लिए सालगिराह पर ब्राजील के इस खूबसूरत बीच पर ले जा सकते हैं। यह ब्राजील की बेस्ट ट्रैवल डेस्टिनेशन में से एक मानी जाती हैं।

व्हाइट हैवेन बीच

अगर आप बीच लवर हैं, तो ऑस्ट्रेलिया का फेमस व्हाइट हैवेन बीच आपकी सालगिरह मनाने के लिए परफेक्ट जगह है। यहां आप पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं। साथ ही, अपने स्पेशल लमहों को और खास बना सकते हैं।

अंजीना बीच

मालदीव अपनी खूबसूरती के लिए काफी फेमस है। लोग यहां अपनी शादी के बाद जाना काफी पसंद करते हैं। अपनी सालगिरह को रोमांटिक बनाने के लिए आप इस जगह को चुन सकते हैं।

मायन बीच

यह खूबसूरत बीच थाईलैंड के फाई-फाई आइलैंड पर मौजूद है। अगर आप हरियाली पसंद करते हैं, तो आपको इस बीच पर जरूर जाना चाहिएं। यह रोमांटिक पल बिताने के लिए यह जगह एकदम परफेक्ट है।

एलीफैंट बीच

भारत के अंडमान एंड निकोबार आईलैंड में बसा यह बीच देखने में बेहद खूबसूरत लगता हैं। इधर की हरियाली के साथ पानी आपको काफी अट्रैक्ट करेगा। आप अपनी वाइफ के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए यहां जरूर जाएं।

नवागियो बीच

खूबसूरत और रोमांटिक बीच की लिट में यह ग्रीस का बीच भी शामिल है। चारों तरफ ऊंची चट्टानों से घिरा यह बीच आपकी सालगिरह के रोमांटिक पलों को और खूबसूरत बना देगा। यह जगह आपके लिए एकदम परफेक्ट है।

अगर आप सालगिरह को सेलिब्रेट करने के लिए इन खूबसूरत और रोमांटिक बीच पर जा सकती हैं। घूमने से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: FreePik