हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा बेहद ही पवित्र माना जाता है। जिस घर में तुलसी का पौधा लगा होता है, वहां मां लक्ष्मी की कृपा सदैव बरसती है।
इन घरों में कभी भी खुशहाली व धन-धान्य की कमी नहीं होती है और परिवार के सदस्यों की भी खूब तरक्की होती है।
वास्तु शास्त्र में तुलसी की पूजा संबंधी नियम बताए गए हैं। आज हम आपको बताएंगे कि किन महिलाओं को तुलसी की पूजा नहीं करनी चाहिए।
अगर किसी महिला के मन में गलत विचार आ रहे हैं, तो ऐसी महिलाओं को तुलसी की पूजा नहीं करनी चाहिए। इससे मां लक्ष्मी नाराज हो सकती है।
अगर किसी महिला ने हिन्दू रीति-रिवाजों के अनुसार सात फेरे नहीं लिए हैं, तो ऐसी महिलाओं को भूलकर भी तुलसी की पूजा नहीं करनी चाहिए।
कहा जाता है कि मासिक धर्म के दौरान महिलाओं को तुलसी की पूजा नहीं करनी चाहिए क्योंकि पूजा करने से मां लक्ष्मी अपवित्र होती हैं।
महिलाओं के साथ ही घर में सूखी हुई तुलसी को घर में न रखें। इससे नकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है और घर में आर्थिक तंगी बढ़ने लगती है।
तुलसी के पत्तों को रात में भूलकर भी न तोड़ें। एकादशी और द्वादशी के दिन भूलकर भी तुलसी के पत्तों को न तोड़ें।
तुलसी से जुड़े ये नियम जरूर ध्यान में रखें। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com