डिलीवरी के बाद महिलाएं खाएं ये चीजें, नहीं होंगी बीमार


By Farhan Khan01, Feb 2025 03:51 PMjagran.com

डिलीवरी के बाद महिलाएं रखती है खानपान का ध्यान

डिलीवरी के बाद भी महिलाओं को खानपान का विशेष ध्यान रखना पड़ता है, क्योंकि मां का दूध शिशु के विकास के लिए काफी लाभदायक होता है।

डिलीवरी के बाद महिलाएं खाएं ये चीजें

आज हम आपको बताएंगे कि डिलीवरी के बाद महिलाओं को कौन-सी चीजें खानी चाहिए। ताकि वे सेहतमंद रहें। आइए इन चीजों के बारे में विस्तार से जानें।

अखरोट के लड्डू खाएं

महिलाओं को अपनी डाइट में अखरोट के लड्डू शामिल करने चाहिए। ये लड्डू पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। जो महिलाओं और शिशु दोनों के लिए लाभदायक है।

मेथी के बीजों का सेवन करें

डिलीवरी के बाद अगर महिलाएं डाइट में मेथी के बीज, सौंफ के बीज और गोंद आदि शामिल करती है, तो ऐसे में यह उनके लिए किसी रामबाण से कम नहीं है।

खिचड़ी खाएं, सेहत बनाएं

खिचड़ी में पर्याप्त मात्रा में कैल्शियम, कार्बेहाइड्रेट और कई तरह के विटामिंस पाए जाते हैं। ऐसे में महिलाओं को अपनी डाइट में खिचड़ी जरूर शामिल करनी चाहिए।

सौंफ की चाय

स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए सौंफ की चाय बहुत ही गुणकारी मानी जाती है। सौंफ में विटामिन-सी, फाइबर, कैल्शियम और आयरन जैसे पोषक तत्व होते हैं।

सौंफ की चाय बनाने का तरीका

सौंफ की चाय बनाने के लिए एक पैन में पानी गर्म करें, इसमें इन बीजों को पानी में डालें और इस मिश्रण को अच्छी तरह उबालें। फिर इसे छान लें और जब चाय गुनगुनी हो जाए, तो इसे पी लें।

ड्राई फ्रूट्स डाइट में शामिल करें

नई मां के लिए ड्राई फ्रूट्स खाना फायदेमंद हो सकता है। इनमें आयरन, विटामिन-डी, फॉलेट जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। आपको भी ड्राई फ्रूट्स का सेवन करना चाहिए।

लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com