सर्दियों में भी स्टाइलिश दिखने के लिए ट्राई करें Tia Bajpai के लुक्स


By Akshara Verma20, Dec 2024 01:36 PMjagran.com

पॉपुलर सिंगर Tia Bajpai

Tia Bajpai इंडस्ट्री की मल्टीटास्कर हैं। वह पॉपुलर सिंगर के साथ साथ फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर अभिनेत्री हैं। उनके आउटफिट हमेशा सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते हैं।

स्टाइलिश विंटर लुक्स

काफी लड़कियों को सर्दियों में कपड़ों को स्टाइल करने में काफी परेशानी होती हैं। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं, तो चिंता न करें आज हम आपके लिए लेकर आए एक्ट्रेस के स्टाइलिश विंटर लुक्स जिनसे आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

स्टाइलिश फर वाली जैकेट

अभिनेत्री ने टर्टल नेक टॉप के साथ इस खूबसूरत फर वाली जैकेट को स्टाइल किया हुआ हैं। सर्दियों में और स्टाइलिश लुक लेने के लिए आप जैकेट को ब्लैक कलर के वन पीस के साथ कैरी कर सकती हैं।

गर्म स्वेटर

Tia ने लोअर के साथ इस खूबसूरत स्वेटर को स्टाइल किया हुआ हैं। आप इस स्वेटर को लेदर पैंट्स और हाई बूट्स के साथ स्टाइल करके क्लासी लुक ले सकती हैं।

अट्रैक्टिव फॉर्मल लुक

सर्दियों में ड्रेस से ज्यादा खूबसूरत कोट पैंट लगते हैं। यह सर्दियों से बचने के साथ साथ आपकी पर्सनैलिटी को काफी रॉयल लुक भी देते हैं। आप एक्ट्रेस के इस लुक को अपने ऑफिस इवेंट के लिए कॉपी कर सकती हैं।

टर्टल नेक स्टाइल टॉप

आप सर्दियों में एक्ट्रेस के इस लुक को लॉन्ग कोट के साथ स्टाइल कर सकती हैं, इसी के साथ गोल्डन इयररिंग्स पहनकर आप लुक में क्लासी वाइब ले सकती हैं।

फर वाला लॉन्ग कार्डिगन

आप स्टाइलिश बॉडीकॉन ड्रेस के साथ एक्ट्रेस के इस फर वाले लॉन्ग कार्डीगन को कैरी कर सकती हैं।

गर्म स्टाइलिश ड्रेस

रेड कलर की इस ड्रेस में Tia एकदम मॉडल जैसी लग रही हैं। सर्दियों में आप एक्ट्रेस की इस ड्रेस के साथ शॉर्ट फर वाली जैकेट को कैरी कर सकती हैं।

हर लड़की को सर्दियों में गॉर्जियस लुक लेना होता हैं। अगर आप भी अपने लुक में कुछ क्लासी चाहती हैं तो जरूर ट्राई करें एक्ट्रेस के यह विंटर आउटफिट। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@tiabajpai)