धूप में कितनी देर बैठना चाहिए? जानें


By Farhan Khan20, Dec 2024 12:59 PMjagran.com

सर्दियों में धूप में बैठना

सर्दियों में धूप इतनी अच्‍छी लगती है कि लोग सुबह हो या दोपहर घंटों इसके नीचे बैठे रहते हैं। इससे हमें विटामिन-डी मिलता है।  

धूप में देर तक बैठने के नुकसान

वहीं धूप में देर तक बैठने से आप स्किन से जुड़ी समस्याएं जैसे कि झुर्रियों, झाइयों और दाग-धब्बों आदि का शिकार हो सकते हैं।

धूप में कितनी देर बैठे?

आज हम आपको बताएंगे कि आखिर धूप में कितनी देर तक बैठना चाहिए? आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।  

सुबह 8 से 11 बजे की धूप लेना

सुबह 8 से 11 बजे की धूप लेना सबसे अच्छा होता है। इससे शरीर को जरूरी मात्रा में विटामिन-डी मिल जाता है।

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन

वहीं नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन की मानें, तो विटामिन डी प्राप्त करने के लिए सुबह 11 से 2 बजे के बीच धूप सबसे ज्यादा फायदेमंद होती है।

हड्डियां मजबूत

जानकारी के लिए बता दें, हड्डियों की बीमारी से जूझ रहे मरीजों के लिए दोपहर का वक्त ही सबसे बेस्ट माना गया है।

टहलना भी फायदेमंद

सर्दियों में सुबह-सुबह धूप में 20 से 30 मिनट टहलना भी काफी फायदेमंद होता है। इससे आपका दिमाग हेल्दी रहेगा।

नींद की गुणवत्ता में सुधार

इसके अलावा नींद की गुणवत्ता में सुधार होता है और आपका वजन भी कंट्रोल में रहता है। आपको भी टहलना चाहिए।

लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com