सर्दियों में पहनें ऐसे कपड़े जो ऑउटफिट्स में लगाएंगे चार-चांद


By Akshara Verma11, Nov 2024 11:59 AMjagran.com

सर्दियों के लिए कपड़े

सर्दियों में भी गर्मियों जैसा हॉट लुक बरकरार रखने के लिए आप कपड़ों में काफी तरह के नए चेंजेस कर सकते है। यह दिखने में काफी खूबसूरत लगते हैं और आपके ऑउटफिट्स में चार-चांद लगाने में मदद करेंगे।

सर्दियों के लिए ट्रेंडिंग आउटफिट्स

आजकल ट्रेंडिंग और स्टाइलिश कपड़े मार्किट में जोरो शोरो से फैशन के नाम पर बेचे जा रहे हैं, जो सर्दियों में अट्रैक्टिव लुक लेने में काफी हेल्प करते हैं। आइए जानते हैं कि सर्दियों में कैसे कपड़े पहनकर हॉट एंड स्टाइलिश बना जा सकता है।

ओवरसाइज्ड जैकेट

मार्किट में सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग यह ओवरसाइज्ड जैकेट काफी सिम्पल और सुंदर लुक देता है। आप इस ओवरसाइज्ड जैकेट को लूज कार्गो या स्ट्रेट फिट जींस के साथ स्टाइल कर सकते हैं।

वेलवेट कोट

इस तरह के वेलवेट कोट काफी स्टाइलिश लुक देते हैं। जींस और लॉंग स्कर्ट के साथ इसका लुक काफी एलिगेंट लगता है। आप इसको किसी शादी में सिंपल साड़ी के ऊपर आराम से कैरी कर सकते हैं, जो आपको सिंपल और डिसेंट पर्सनैलिटी देगा।

टर्टल नेक

काफी लंबे समय से टर्टल नेक का स्टाइल बहुत फेमस चल रहा है चाहें ड्रेस हो, स्वेटर हो या टॉप सभी ऑटफिटस को सबकी पसंद बनाता है। आप इस टर्टल नेक के डिजाइन को स्कर्ट और लॉंग कोट के साथ स्टाइल कर सकते हैं।

वूलन कार्डिगन

आप अपने किसी भी ऑउटफिट पर वूलेन कार्डिगन पहनकर उसकी शोभा बढ़ा सकते हैं। साथ ही, आप इसे किसी भी नॉमल पार्टी में कैरी कर सकते हैं। यह ज्यादा गर्म नहीं होता, लेकिन लड़कियां इसको फैशन के लिए पहनना पसंद करती हैं।

लेदर जैकेट

पहनने में हल्की और गर्म रखने वाली यह लेदर जैकेट काफी मॉडर्न लुक देती है। यह दिखने में भी काफी क्लासी लुक देती है। इसको लेदर स्ट्रेट फिट जींस के साथ आप स्टाइल कर सकती हैं, जो काफी सुंदर लगता है।

ट्रेंच कोट

बहुत सारे सेलिब्रिटी ट्रेंच कोट पहनना पसंद करते हैं। यह एकदम फॉर्मल, बॉसी और अट्रैक्टिव लुक देता है। आप इसको जींस स्कर्ट और क्राप टॉपस के साथ पहन सकते हैं।

हुडी होती है काफी अट्रैक्टिव

यह पहनने में काफी गर्म होती है। इसके अलग-अलग डिजाइन लोंगों को काफी अट्रैक्ट करते हैं। हुडी काफी सिंपल लुक देती है। आप इसको पार्टी में भी पहनकर जाएंगे, तो आप काफी सिंपल और डिसेंट लगेंगे।

आप भी सर्दियों में स्‍टाइलिश दिखने के लिए ये ट्राई कर सकते हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ।