सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि स्टाइल से समझौता किया जाए। अगर आप सर्दियों में भी स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो इन आसान विंटर फैशन हैक्स को जरूर फॉलो करें।
सर्दी में लेयरिंग सबसे स्मार्ट तरीका है। स्वेटर, जैकेट और स्कार्फ का सही कॉम्बिनेशन आपको देगा स्टाइलिश और वॉर्म लुक।
सर्दियों में ग्रे या ब्लैक नहीं, ब्राइट कलर्स जैसे मस्टर्ड, बरगंडी या एमराल्ड ग्रीन पहनें। ये आपके लुक को फ्रेश बनाते हैं।
ओवरसाइज्ड जैकेट्स और कोट्स न सिर्फ फैशनेबल हैं बल्कि गर्म भी रखते हैं। इन्हें डेनिम या बॉडीकॉन ड्रेस के साथ मैच करें।
घुटनों तक आने वाले बूट्स किसी भी आउटफिट को ग्लैमरस बना देते हैं। इन्हें कोट या स्कर्ट के साथ पहनें और देखें जादू।
बीनी कैप, स्कार्फ, और ग्लव्स जैसे एक्सेसरीज आपके लुक को परफेक्ट फिनिश देते हैं। इन्हें कॉन्ट्रास्ट कलर्स में चुनें।
स्वेटर ड्रेस या ब्लेजर लुक हर फंक्शन में एलीगेंट और क्लासी दिखाते हैं। इन्हें बेल्ट के साथ स्टाइल करें।
सर्दियों में ग्लोइंग स्किन के लिए हाइड्रेशन जरूरी है। मॉइस्चराइजर और लिप बाम लगाना अपनी फैशन रूटीन का हिस्सा बनाएं।
कम्फर्ट और स्टाइल दोनों का सही बैलेंस करके सर्दियों में शानदार दिखें। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva