नाक के बाईं तरफ नथ पहनने के पीछे का कारण जानिए


By Farhan Khan05, Jul 2023 06:29 PMjagran.com

नथ पहनना

भारतीय परंपरा के अनुसार नथ को नाक के बाई तरफ ही पहना जाता है। इसके पीछे ज्योतिष कारण के साथ साथ वैज्ञानिक कारण भी माने जाते हैं।

मासिक धर्म

नथ बाईं ओर पहनने के पीछे ऐसा माना जाता है कि नाक का बायां हिस्सा मासिक धर्म से जुड़ा होता है।

कंट्रोल करने में मदद

जब इस हिस्से में छेद करके नोज रिंग पहनी जाती है तब मासिक धर्म को नियंत्रित करने में मदद मिलती है।

वैवाहिक जीवन

दुल्हन की नथ वैवाहिक जीवन में मजबूती लाती है। किसी भी शुभ अवसर पर नथ पहनना एक अच्छा संकेत माना जाता है।

मां लक्ष्मी प्रसन्न

नथ सुंदरता को तो बढ़ाती है साथ ही यह भी माना जाता है कि इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं, और आपके घर में बरकत बनी रहती है।

दर्द में राहत

नथ को नाक के बाईं तरफ पहनने से महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान होने वाली समस्याओं से राहत मिलती है।

सोने की नोज रिंग

ज्योतिष शास्त्र में सोने या चांदी की नथ पहनने की सलाह दी जाती है। सोना धातु जहां एक तरफ शरीर को ऊर्जा देता है, वहीं चांदी शरीर को शीतलता प्रदान करती है।

चांदी की नोज रिंग

चांदी को मन का कारक भी माना जाता है, इसलिए चांदी की नोज रिंग पहनने से मानसिक शांति भी मिलती है।

पढ़ते रहें

आध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com