तुलसी के पौधे में रविवार को जल क्यों नहीं चढ़ाना चाहिए?


By Ashish Mishra30, May 2025 03:32 PMjagran.com

तुलसी का पौधा

सनातन धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व होता है। इस पौधे की पूजा करने से धन की कमी दूर होती है। आइए जानते हैं कि तुलसी के पौधे में रविवार को जल क्यों नहीं चढ़ाना चाहिए?

मां लक्ष्मी का वास

तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास रहता है। रोजाना तुलसी के पौधे की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है।

तुलसी पर जल अर्पित करना

अक्सर लोग पूजा-पाठ करते समय तुलसी के पौधे पर जल चढ़ाते हैं। इससे घर में बरकत होती है और कंगाली से भी छुटकारा मिलता है।

रविवार को जल क्यों नहीं चढ़ाना चाहिए?

तुलसी के पौधे में रविवार को जल चढ़ाने से बचना चाहिए। इस दिन तुलसी माता भगवान विष्णु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। इस दिन जल चढ़ाने से व्रत टूट सकता है।

कंगाली का सामना करना

रविवार को तुलसी के पौधे में जल चढ़ाना वर्जित माना जाता है। इसे चढ़ाने से व्यक्ति को कंगाली का सामना करना पड़ सकता है।

नकारात्मक ऊर्जा का संचार

तुलसी के पौधे में रविवार के दिन जल चढ़ाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है। इससे परिवार में क्लेश की भी स्थिति पैदा हो सकती है।

तुलसी में जल चढ़ाने का मंत्र

तुलसी के पौधे में जल चढ़ाते समय ॐ सुभद्राय नमः मंत्र का जाप करें। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होने लगती हैं और तरक्की के योग बनते हैं।

तुलसी के पास दीपक जलाएं

वास्तु के अनुसार, शाम के समय तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जलाना चाहिए। ऐसा करने से घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है।

पढ़ते रहें

तुलसी के पौधे की पूजा करने की विधि को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ