दूसरों की चीजें इस्तेमाल करने से पहले जान लें ये बातें


By Amrendra Kumar Yadav12, Feb 2024 02:00 PMjagran.com

वास्तु शास्त्र में बताए गए हैं नियम

वास्तु शास्त्र में बहुत से नियम बताए गए हैं, इन नियमों का पालन करने से खुशहाली आती है। वहीं इन नियमों की अनदेखी करने पर वास्तु दोष लगता है।

दूसरों की चीजों का न करें इस्तेमाल

वास्तु के नियमों के अनुसार, किसी दूसरे की चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, ऐसा करने से वास्तु दोष लगता है।

न पहनें किसी दूसरे की घड़ी

किसी की घड़ी नहीं पहननी चाहिए, घड़ी का संबंध समय से होता है। इसलिए किसी की घड़ी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि समय अच्छा खराब होता रहता है।

न पहनें किसी के कपड़े

कभी भी किसी के कपड़े नहीं पहनने चाहिए, ऐसा करने से वास्तु दोष लगता है। दूसरों के कपड़े पहनने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

दूसरों की कलम का न करें इस्तेमाल

कई लोग दूसरों की पेन मांगकर इस्तेमाल करते हैं, दूसरों का पेन इस्तेमाल करने से नेगेटिव एनर्जी का संचार होता है। इसलिए दूसरों के पेन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

भाग्य से होता है पेन का संबंध

पेन का संबंध भाग्य से होता है, ऐसे में दूसरों के पेन का इस्तेमाल करने से भाग्य प्रभावित होता है। इसलिए दूसरों के कलम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

न पहनें किसी के जूते-चप्पल

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, किसी के जूते-चप्पलों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। दूसरों के चप्पलों को पहनने से दुर्भाग्य आता है।

आर्थिक समस्याओं का सामना

दूसरों के जूूते-चप्पल को पहनने से आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है, इसके साथ ही शनि दोष भी लगता है।

पढ़ते रहें

ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com