पानी की बोतल के ढक्कन का रंग नीला क्यों होता है?


By Ashish Mishra07, Apr 2025 05:30 AMjagran.com

पानी की बोतल

अक्सर लोग घर से बाहर निकलते या सफर करते समय पानी की बोतल साथ में रखते हैं। आइए जानते हैं कि पानी के बोतल के ढक्कन का रंग नीला क्यों होता है?

शरीर को हाइड्रेट रखना

गर्मी के मौसम में लोग खुद को हाइड्रेट रखने के लिए हमेशा पानी पीते हैं। इससे शरीर को पर्याप्त एनर्जी मिलती है और व्यक्ति खुद को फ्रेश रहता है।

बोतल के ढक्कन रंग नीला होना

आपने देखा होगा कि अधिकतर पानी के बोतल के ढक्कन का रंग नीला होता है। इसके पीछे कई तरह की वजह होती है।

मिनरल वाटर का संकेत

बोतल के ढक्कन का नीला रंग इस बात का संकेत है कि यह पानी मिनरल वाटर है या झरने से भरकर बोतल में बंद किया गया है।

सफेद ढक्कन का मतलब

पानी के बोतल के ढक्कन का सफेद रंग इस बात को दर्शाता है कि इस बोतल में सामान्य पीने का पानी है। आप इसे बेझिझक पी सकते हैं।

हरे रंग का ढक्कन

इस रंग का ढक्कन फ्लेवर्ड का संकेत देता है। कई कंपनियां ब्रांड इमेज को ध्यान में रखते हुए भी ढक्कन के रंग का चयन करती हैं। हालांकि, बोलत पर पानी के बारे में लिखा गया होता है।

पीले रंग का ढक्कन

अगर पानी के बोतल का ढक्कन पीला है, तो इसका मतलब पानी विटामिन और इलेक्ट्रोलाइट्स से भरपूर है। वहीं, काला ढक्कन प्रीमियम या अल्कलाइन की बोतल पर होता है।

पढ़ते रहें

बोतल के रंग के अनुसार उसकी क्वालिटी के बारे में जानने समेत लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ