फ्रिजी हेयर के लिए बेस्ट हैं ये Homemade Masks


By Akshara Verma07, Apr 2025 08:00 AMjagran.com

फ्रिजी हेयर के लिए बेस्ट होममेड मास्क

फ्रिजी हेयर की समस्या को दूर करने के लिए आप घर बैठे इन हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, स्टोरी में आज हम लेकर आए हैं कुछ आसान और असरदार होममेड हेयर मास्क्स, जो आपके बालों को फ्रिजी होने से बचा सकते हैं।

कोकोनट ऑयल और शहद मास्क

कोकोनट ऑयल और शहद के हेयर मास्क को बनाने के लिए आप 2 टेबलस्पून कोकोनट ऑयल और 1 चम्मच शहद का इस्तेमाल करें।

हेयर मास्क बनाने की विधि

एक कटोरी में नारियल तेल और शहद को अच्छे से मिलाएं और, पेस्ट को बालों के मिडल और एंड्स पर अच्छे से लगाएं। पेस्ट को करीब 30 मिनट के लिए लगाकर गुनगुने पानी से धो लें। यह मास्क आपके बालों को नमी और मुलायम बनाने में मदद करेगा।

एलोवेरा और दही मास्क

पेस्ट को बनाने के लिए आप 2 चम्मच एलोवेरा जेल और 2 चम्मच दही को लेकर अच्छे से मिलाएं। दही आपके बालों को नमी देगा। साथ ही, मुलायम बनाने में मदद करेगा।

हेयर मास्क बनाने की विधि

सबसे पहले 1 कटोरी में एलोवेरा जेल और दही को लीजिए और उन्हें अच्छे से मिला लें। फिर, दोनों चीजों को अच्छे से मिलाकर पैक को बालों में करीब 20-30 मिनट तक लगाकर रखें। पैक को अच्छे से लगाने के बाद शैंपू से बालों को साफ करें।

आवोकाडो और जैतून तेल

मास्क फ्रिजी बालों को दूर करने के लिए आप इस हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। हेयर मास्क को बनाने के लिए आप 1 पका हुआ आवोकाडो और 2 चम्मच जैतून के तेल को लिजीए।

हेयर मास्क बनाने की विधि

हेयर मास्क को बनाने के लिए आप सबसे पहले आवोकाडो को मैश करें और उसमें जैतून के तेल को अच्छे से मिलाएं। जब पेस्ट गाढ़ा हो जाए तब इसे बालों में अच्छे से लगाएं और 30 मिनट के लिए छोड़। फिर, हल्के गुनगुने पानी से बालों को साफ करें।

आप अपने फ्रिजी बालों को ग्लोइंग और मुलायम बनाने के लिए इस हेयर मास्क को ट्राई कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: FreePik