अक्सर लोग पैसों की तंगी का सामना करते रहते हैं। इन लोगों के पास कभी भी पैसा नहीं ठहरता है। आइए जानते हैं कि किन वजहों से धन नहीं टिकता है?
चाणक्य ने अपनी नीति में कई वजहों का जिक्र किया जाता है। इन वजह के चलते व्यक्ति के पास पैसा नहीं टिकता है और तंगी बनी रहती है।
कई लोगों के पास अच्छी कमाई होने के बाद भी धन नहीं रुकता है। ऐसे लोगों को कई बातों को ध्यान में रखना चाहिए और उसका पालन करना चाहिए।
कई लोग बिना वजह के धन खर्च करते हैं। ऐसे लोगों को के पास कभी भी धन नहीं टिकता है। इन लोगों को आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ता है।
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जो व्यक्ति दान नहीं करना है, उसके पास पैसों की तंगी बनी रहती है। दान करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और धन लाभ होता है।
जो लोग गलत तरीके से धन कमाते हैं, उनके पास पैसा नहीं टिकता है। ऐसे लोग जिंदगी भर कंगाली का सामना करते रहते हैं।
हमेशा पैसों की बचत करने की सोचना चाहिए। इससे आपके पर्याप्त मात्रा में धन रहेगा और किसी काम में निवेश भी कर सकेंगे।
आर्थिक स्थिति को दुरुस्त रखने के लिए रोजाना मां लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए। इसके अलावा, शाम के समय तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जलाना चाहिए।
धन की कमी की वजह को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ