एलोवेरा किन चीजों के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं?


By Akshara Verma12, Apr 2025 12:00 PMjagran.com

एलोवेरा जेल का इस्तेमाल

अगर आप स्किन से जुड़ी समस्याओं से परेशान हो रहें हैं, तो मार्केट के महंगे प्रोडक्ट की जगह घर के पौधे से ही इनका इलाज कर सकते हैं। जी हां, आइए जानते हैं कि किन-किन चीजों के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल किया जाता है।

ड्राई स्किन

अगर आप ड्राई स्किन जैसी समस्या का सामना कर रही हैं, तो एलोवेरा जेल को एक चुटकी हल्दी, शहद, दूध और गुलाब जल में मिलाकर लगाएं। यह आपकी समस्या को चुटकियों में ठीक कर देगा।

मुंहासों पर लगाएं

गर्मियों में त्वचा पर जल्दी जल्दी मुंहासे होने लगते हैं, जिसकी वजह से चेहरे पर जलन और रेडनेस आने लगती है। ऐसे में आप एलोवेरा जेल का उपयोग करें।

ग्लोइंग स्किन

एलोवेरा में विटामिन सी, विटामिन ई और बीटा कैरोटीन के गुण पाए जाते हैं, जो आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करेंगे। साथ ही, यह त्वचा को रूखा बनाने से बनायेंगे।

स्किन की सफाई

एलोवेरा जेल को आप स्किन की सफाई करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल के गुण स्किन को अंदर तक साफ करने में मदद करते है।

एजिंग के लिए

चेहरे की फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम करने के लिए आप एलोवेरा का इस्तेमाल करें। यह स्किन को टाइट करने के साथ-साथ जवां बनाता है।

दाग धब्बों में कमी

अगर आपके चेहरे पर दाग धब्बों की समस्या बढ़ती जा रही हैं, तो एलोवेरा जेल आपके लिए बेस्ट है। चेहरे को ठंडक देने के लिए इसे आप रोज इस्तेमाल करें।

सनबर्न के लिए

गर्मियों में तेज धूप के कारण चेहरे की त्वचा झुलस जाती है। लेकिन, इसको रिपेयर करने के लिए आप रोज सोने से पहले एलोवेरा को चेहरे पर लगाएं।

आप एलोवेरा को स्टोरी में बताए गए इन चीजों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: FreePik