अपने खून से किसी दूसरे को नया जीवन देना एक महान कार्य माना जाता है। यही वजह है कि रक्तदान को महादान कहा जाता है।
आमतौर पर डोनेट किए गए ब्लड का इस्तेमाल विभिन्न मेडिकल कंडीशन जैसे खून की कमी, एनीमिया, किसी हादसे और कैंसर के इलाज के लिए किया जाता है।
ब्लड डोनेशन की प्रक्रिया में, आमतौर पर एक व्यक्ति ब्लड बैंक या किसी ऐसे संगठन को अपनी खून देता है, जो जरूरतमंदों के लिए रक्त एकत्र करता है।
आज हम आपको बताएंगे कि आखिर किन लोगों को भूल से भी ब्लड डोनेट नहीं करना चाहिए। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें। ताकि आपको सही जानकारी हो सकें।
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, 18 साल से कम उम्र के लोगों को ब्लड डोनेट नहीं करना चाहिए। इससे उन्हें कमजोरी हो सकती है।
अगर आपने हाल ही में टैटू या शरीर में पियरसिंग करवाई है, तो आप इसे करवाने की तारीख से 6 महीने तक रक्तदान नहीं कर सकते।
गर्भवती महिलाओं को ब्लड डोनेट नहीं करना चाहिए. इससे उनकी और उनके बच्चे की हेल्थ पर खतरा हो सकता है।
लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com