इन लोगों के लिए खतरनाक है चिया सीड्स


By Farhan Khan07, May 2024 12:44 PMjagran.com

चिया सीड्स

चिया सीड्स में विटामिन-बी1, प्रोटीन, फाइबर, आयरन, फैट, कैल्शियम, जिंक, फॉस्फोरस और एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं।

मोटापे से परेशान

जो लोग मोटापे से परेशान हैं और वजन घटाना चाहते हैं, उनके लिए चिया सीड्स का सेवन काफी लाभकारी साबित हो सकता है।

खाली पेट सेवन करना

रोज सुबह खाली पेट भीगे हुए चिया सीड्स का सेवन करने से शरीर में जमा अतिरिक्त चर्बी कम होती है और वजन आसानी से कम होता है।

चिया सीड्स के नुकसान

चिया सीड्स का सेवन करने से त्वचा और बाल भी हेल्दी रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि चिया सीड्स का ज्यादा सेवन सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है।

ये लोग न खाएं चिया सीड्स

ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि किन लोगों को चिया सीड्स का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए। आइए इसके बारे में जानें।

कमजोर पाचन

कमजोर पाचन वाले लोगों को चिया सीड्स का ज्यादा सेवन नहीं करना चाहिए। इसकी वजह से आपको पेट में दर्द, ऐंठन, सूजन और दस्त जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

डायबिटीज के मरीज

डायबिटीज के मरीजों को चिया सीड्स नहीं खाने चाहिए। इससे उनका ब्लड शुगर लेवल अचानक से कम हो सकता है।

एलर्जी से पीड़ित

चिया सीड्स के ज्यादा सेवन से एलर्जी की समस्या हो सकती हैं। इससे त्वचा पर जलन, रेडनेस या रैशेज की समस्या हो सकती है।

अगर आपको इनमें से कोई समस्या है तो सेवन करने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com