बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर ने आखिरकार अपनी लॉन्ग-टर्म गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी के साथ वेलेंटाइन डे के मौके पर सात फेरे लिए।
दोनों की शादी एक इंटीमेट वेडिंग थी, जिसमें फैमिली और कुछ खास दोस्त ही मौजूद थे। वेडिंग के बाद कपल ने अपनी शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं।
शादी के बाद प्रतीक ने अपनी दुल्हन संग लिपलॉक करके उनपर प्यार लुटाया। वहीं, प्रतीक ने पोस्ट शेयर करके कैप्शन में लिखा, “मैं हर जन्म में तुमसे शादी करूंगा #priyaKAprateik।”
आपको बता दें कि प्रतीक राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे हैं। अपने स्पेशल डे पर कपल ने क्रीम कलर के कपड़ों में नजर आए। आइए जानते हैं प्रिया बनर्जी के बारे में।
बता दें कि प्रतीक बब्बर की लेडी लव प्रिया बनर्जी साउथ सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस हैं। उनका जन्म 16 अप्रैल 1990 में कनाडा में हुआ है।
प्रिया ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'किस' से की थी। साथ ही, उन्होंने बॉलीवुड में भी डेब्यू कर चुकी हैं। प्रिया ऐश्वर्या राय की मूवी 'जज्बा' में भी दिखाई दी थीं।
प्रिया-प्रतीक की पहली मुलाकात टीवी इंडस्ट्री के एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। दोनों काफी वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन अब वह दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं।
बॉलीवुड और मनोरंजन जगत से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@priyabanerjee & _prat)