कौन हैं Munawar Faruqui की दूसरी वाइफ मेहजबीन कोटवाला?


By Shradha Upadhyay28, May 2024 05:07 PMjagran.com

बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारूकी

फेमस स्टैंड अप कॉमेडियन और बिग बॉस सीजन 17 के विजेता रहे मुनव्वर फारुखी फिर एक बार अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में छा गए हैं।

मुनव्वर फारूकी दूसरी शादी

रिपोर्ट्स के मुताबिक मुनव्वर ने 26 मई को निकाह किया और दूसरे दिन उनकी रिसेप्शन पार्टी थी। यह खबर आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गई है।

कौन हैं मेहजबीन कोटवाला?

ऐसे में अब सवाल यह है कि मुनव्वर फारूकी की दूसरी वाइफ मुनव्वर फारूकी आखिर हैं कौन? आइए जान लेते हैं। मेहजबीन कोटवाला मेकअप आर्टिस्ट हैं।

बेटी की मां मेहजबीन

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है मेहजबीन कोटवाला 10 साल के बेटी की मां हैं। जिसका नाम अमायरा कोटवाला है।

सेलेब्रिटीज का मेकअप

मेहजबीन यजुवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री की अच्छी दोस्त हैं। मेहजबीन ने कई टीवी स्टार्स का भी मेकअप किया हुआ है।

मुनव्वर अफेयर

इससे पहले भी मुनव्वर बिग बॉस के घर के अंदर आयशा नाजिल संग अफेयर को लेकर चर्चाओं में रहे थे। घर से बाहर आने के बाद भी उनको खूब ट्रोल किया गया।

मुनव्वर पहली शादी?

आपको बता दें कॉमेडियन ने साल 2017 में जैस्मिन नाम की लड़की से शादी की थी। दोनों का एक बेटा भी हैं, जिसका नाम मिकाइल है।

ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं

हालांकि अभी शादी की खबरों को लेकर मुनव्वर और उनकी वाइफ की तरफ से किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं की गई है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ