हिंदू पुराणों के अनुसार, नंदी शिव के वाहन और अवतार भी हैं। नंदी को शिव मंदिरों में बैल के रूप में प्रतिष्ठित किया जाता है।
भगवान शिव ने स्वयं नंदी को यह आशीर्वाद दिया था कि जहां-जहां मैं विराजमान रहूंगा, वहां तुम भी विराजमान रहोगे। शिवालयों में मुख्य रूप से नंदी पाये जाते हैं।
आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप नंदी के कान में यह 1 शब्द बोलते हैं, तो इससे हर मनोकामना पूरी हो सकती है। आइए इसके बारे में जानें।
पुरानी मान्यता के अनुसार, स्वयं भगवान शिव ने नंदी को वरदान दिया था कि जो तुम्हारे कान में आकर अपनी मनोकामना कहेगा, उसकी हर इच्छा जरूर पूरी होगी।
नंदी के कान में अपनी कामना बोलने से पहले ॐ शब्द का उच्चारण करना चाहिए। इससे आपकी मनोकामना भगवान शिव तक जल्दी पहुंचती है।
व्यक्ति को अपनी मनोकामना नंदी के बाएं कान में बोलनी चाहिए। इस कान में मनोकामना बोलने का अधिक महत्व है।
जब आप नंदी जी के कान में अपनी मनोकामना कह रहे हो, तो इस बात का ध्यान रखें कि आपके द्वारा कही गई बात कोई और न सुन रहा हो।
नंदी जी के कान में अपनी मनोकामना कहने से पहले विधि-विधान से उनकी पूजा करने के बाद दीपक जलाएं और उन्हें भोग लगाएं।
इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com