अगर आप नए साल को बेहतर बनाना चाहते हैं, तो इसकी शुरुआत में कई शुभ कार्य करें। आइए जानते हैं कि नए साल पर किन उपायों को करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं?
जिन लोगों पर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद रहता है, उन्हें जीवन में किसी भी चीज की कमी नहीं होती है। ऐसे लोगों सालभर कमाई करते रहते हैं।
कई उपाय ऐसे हैं, जिसे नए साल पर करना बेहद शुभ होगा। इसे करने से सालभर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी और धन-धान्य की प्राप्ति होगी।
नए साल पर श्री सूक्त का पाठ करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी। इसके साथ ही, घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और धन की कमी नहीं होती है।
नए साल पर गरीब और जरूरतमंद लोगों को भोजन, कपड़े, धन और अन्न का दान करें। ऐसा करने से सालभर आपके पास किसी भी चीज की कमी नहीं होगी।
नए साल पर हनुमान जी की पूजा करने से पूरे साल कोई संकट नहीं आएगा। इसके अलावा, कार्यों में आने वाली बाधाएं भी दूर होने लगेंगी।
नए साल पर पूजा करते समय ॐ भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात् मंत्र का जप करें। इससे तनाव दूर रहेगा।
नए साल पर घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाएं। ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी और मां लक्ष्मी का भी आगमन होगा।
नए साल पर किए जाने वाले उपायों के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ