इन लकड़ियों से हवन करने से मिलता है पूरा फल


By Ashish Mishra27, Sep 2024 01:34 PMjagran.com

हवन करना

अक्सर लोग पूजा-पाठ करके हवन करते हैं। ऐसा करने से आसपास का वातावरण भी शुद्ध होने लगता है। आइए जानते हैं कि किन लकड़ियों से हवन करने पर शुभ फल मिलता है?

पूजा-पाठ करना

अक्सर लोग व्रत रखकर पूजा-पाठ और हवन करते हैं। ऐसा करने से जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होने लगती हैं व्यक्ति जीवन में तरक्की करता है।

इन लकड़ियों से हवन करें

कई लकड़ियां ऐसी होती हैं, जिससे हवन करना बेहद शुभ माना जाता है। इससे देवी-देवताओं की कृपा बनी रहती है और साधक करियर में नया मुकाम हासिल करता है।

आम की लकड़ी

इस लकड़ी से हवन करना बेहद शुभ होता है। इससे नकारात्मक ऊर्जा और वास्तु दोष दूर होने लगता है। इसके साथ ही, व्यक्ति को मानसिक तनाव से छुटकारा मिलता है।

पीपल की लकड़ी

इस लकड़ी से हवन करने पर गुरु ग्रह मजबूत होता है। पीपल की लकड़ी से हवन करने पर स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं भी दूर होने लगती हैं।

शमी की लकड़ी से हवन करना

इस लकड़ी से हवन करने पर शनि देव प्रसन्न होते हैं। इसके साथ ही, व्यक्ति को पापों से मुक्ति मिलती है और हवन करने का पूरा फल मिलता है।

गूलर की लकड़ी

शुक्र ग्रह की पूजा करते समय गूलर की लकड़ी से हवन करना चाहिए। इससे शुक्र मजबूत होते हैं और आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है। इससे अलावा, व्यक्ति जीवन में पैसा कमाता है।

कार्य में सफलता

इन लकड़ियों से हवन करने पर व्यक्ति के रुके हुए कार्य होने लगते हैं। इसके साथ ही, कार्य में सफलता मिलती है और धन प्राप्ति के योग बनते हैं।

पढ़ते रहें

पूजा-पाठ करने के नियम को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ