प्रदोष व्रत पर शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें, दूर होगी पैसों की तंगी


By Ashish Mishra27, Sep 2024 12:53 PMjagran.com

प्रदोष व्रत

सनातन धर्म में प्रदोष व्रत का विशेष महत्व होता है। इस दौरान शिव जी की पूजा की जाती है। आइए जानेत हैं कि इस दिन शिवलिंग पर क्या चढ़ाने से पैसों की तंगी दूर होती है?

प्रदोष व्रत कब है?

पंचांग के अनुसार, अश्विन माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि यानी 29 सितंबर 2024 को प्रदोष व्रत पड़ेगा। इस दिन शिव जी की आराधना करना बेहद शुभ माना जाता है।

प्रदोष व्रत शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, 29 सितंबर को शाम 04 बजकर 47 मिनट प्रदोष व्रत की शुरुआत होगी। वहीं, इस व्रत का समापन 30 सितंबर को शाम 07 बजकर 06 मिनट पर होगा।

शिव जी की पूजा करना

प्रदोष व्रत के दौरान शिव जी की पूजा करना शुभ माना जाता है। इस दौरान शिवलिंग पर कई चीजें अर्पित करनी चाहिए। इन चीजों को अर्पित करने से पैसों की तंगी दूर होती है।

शिवलिंग पर अर्पित करें ये चीजें

प्रदोष व्रत के दौरान पूजा करते समय शिवलिंग पर घी, शहद, दूध, दही और गंगाजल अर्पित करना चाहिए। इससे शिव जी प्रसन्न होते हैं और जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होती हैं।

शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं

शिव जी की पूजा करते समय शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित करना चाहिए। इसे अर्पित करने से शिव जी प्रसन्न होते हैं और साधक को आशीर्वाद देते हैं।

शिवलिंग पर केसर चढ़ाएं

प्रदोष व्रत के दिन पूजा करते समय शिवलिंग पर केसर अर्पित करना शुभ होता है। इसे अर्पित करने से दरिद्रता दूर होने लगती है।

आर्थिक स्थिति होगी मजबूत

प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर इन चीजों को अर्पित करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। इसके साथ ही, व्यक्ति जीवन में तरक्की करता है।

पढ़ते रहें

सालभर पड़ने वाले त्योहार और विशेष तिथियों के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ