गर्मियों में कौन-सा रायता बनाकर खाना चाहिए?


By Farhan Khan04, Jun 2024 11:56 AMjagran.com

खाएं यह रायता

आज हम आपको बताएंगे कि गर्मियों में कौन-सा रायता बनाकर खाने से आपकी बॉडी कूल रहेगी। आइए इसके बारे में जानें।

फ्रूट रायता

रायता सिर्फ नमक, जीरा या बूंदी से ही नहीं, बल्कि फ्रूट्स की मदद से भी बनाया जा सकता है।

कुछ फ्रूट्स लें

इसके लिए आप अपने फेवरेट कुछ फ्रूट्स लें, जैसे- केला, पाइनएप्पल, सेब, अनार आदि।

शक्कर एड करें

इसके बाद इन्हें छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर फेंटे हुए दही के साथ मिला दें और इसमें शक्कर भी एड कर दें।

आइसक्रीम से ज्यादा मजा

गर्मियों में इसे फ्रिज में ठंडा करके खाना आपको आइसक्रीम से भी ज्यादा मजा दे सकता है। साथ ही, आप पुदीना का रायता भी बना सकते हैं।

पुदीना रायता

पुदीने का इस्तेमाल भी गर्मियों में काफी किया जाता है। इसकी मदद से आप टेस्टी रायता भी तैयार कर सकते हैं।

काला नमक और थोड़ी शक्कर डालें

पुदीने का रायता बनाने के लिए आप भुना हुआ जीरा, काला नमक और थोड़ी शक्कर को एक साथ मिलाकर इसमें पुदीने को क्रश करके डाल सकते हैं।

ऐसे में गर्मियों से निजात पाने के लिए फ्रूट रायता और पुदीना रायता बना सकते हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com