विश्व कप भारत की अगुवाई में खेला जा रहा है। इसका फाइनल मुकाबला भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
विश्व कप के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को गोल्डन बैट के अवार्ड से नवाजा जाता है। उन खिलाड़ियों की बात करेंगे, जिन्हें यह अवार्ड मिल चुका है।
सबसे पहला गोल्डन बैट का अवार्ड न्यूजीलैंड के ग्लेन टर्नर को साल 1975 के विश्व कप में मिला। साल 1979 के विश्व कप में वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज गॉर्डन ग्रीनिज को गोल्डन बैट से नवाजा गया।
साल 1983 में इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड गोवर और साल 1987 में इंग्लैंड के ही बल्लेबाज ग्राहम गूच को गोल्डन बैट मिला।
साल 1992 के विश्व कप में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन क्रॉ को गोल्डन बैट मिला। मार्टिन ने 9 इनिंग में 456 रन बनाए।
क्रिकेट के गॉड कहे जाने वाले भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को दो बार इस अवार्ड से नवाजा गया। साल 1996 और 2003 में सचिन को गोल्डन बैट मिला।
साल 1999 के विश्व कप में राहुल द्रविड़ को गोल्डन बैट मिला, वहीं 2007 के विश्व कप में आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मैथ्यू हेडन को गोल्डन बैट मिला।
साल 2011 के विश्व कप में श्रीलंका के बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान को गोल्डन बैट का अवार्ड मिला और साल 2015 मे न्यूजीलैंड के प्लेयर मार्टिन गुप्टिल को यह अवार्ड दिया गया।
साल 2019 के विश्व कप में हिटमैन रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की। रोहित ने इस विश्व कप में सर्वाधिक 648 रन बनाए। इसके लिए रोहित को गोल्डन बैट का अवार्ड दिया गया।
क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com