World Cup में गरजा है इन 5 भारतीय बल्लेबाजों का बल्ला, 4 ने जड़े शतक


By Farhan Khan18, Nov 2023 10:00 AMjagran.com

विश्व कप

विश्व कप 2023 में सेमीफाइनल तक भारतीय टीम का प्रदर्शन अभूतरपूर्व रहा है। आइए जानते है वर्ल्ड कप में अब तक कैसा रहा है इन भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन?

भारतीय बल्लेबाज

2023 विश्व कप में अब तक ओपनिंग से लेकर मिडिल आर्डर तक लगभग भारत के सभी बल्लेबाजों ने रन बनाएं है। जब भी जरूरत पड़ी है तो रोहित से लेकर राहुल तक सबने जिम्मेदार पारियां खेली है।

रोहित शर्मा

टूर्नामेंट में 500 से अधिक रन बनाने वाले रोहित शर्मा ने पावरप्ले में भारत को हर मैच में एक मजबूत शुरुआत दिलाई है। अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित ने शानदार शतक जमाया था।

रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड

इस टूर्नामेंट रोहित ने बतौर कप्तान सबसे अधिक छक्के मारे हैं। रोहित ने अब तक 10 मैचों में 28 छक्के मारे है। इसके अलावा रोहित अब तक विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज बन चुके है।

विराट कोहली

रन मशी कोहली के लिए यह टूर्नामेंट अब तक यादगार रहा है। कोहली ने भारत की तरफ से खेलते हुए वर्ल्ड कप में सबसे अधिक 10 मैचों में 711 रन बनाएं है। इसके अलावा कोहली ने 3 शतक भी लगाए है।

श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर के लिए भी यह टूर्नामेंट काफी शानदार रहा है। अय्यर ने 10 मैचों की 10 पारियों में 2 शतक की मदद से 526 रन बनाएं है।

केएल राहुल

केएल राहुल भी इस टूर्नामेंट में कमाल और लाजवाब साबित हुए है। राहुल ने इस विश्व कप में अब तक 10 मैचों की 9 पारियों में 386 रन बनाएं है। केएल ने इस टूर्नामेंट में सबसे तेज शतक भी लगाया था।

शुभमन गिल

शुभमन गिल भी इस वर्ल्ड कप में अब तक 350 रन बना चुके है। गिल ने 8 मैचों की 8 पारियों में 4 अर्धशतक लगाए है।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com पढ़ते रहें