भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है। गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला गया।
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को शानदार जीत मिली। 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला होगा।
ऐसे में आज हम आपको उन गेंदबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शानदार विकेट चटकाते हुए कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाए।
पहले नंबर पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम शामिल हैं, जिन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ कुल 7 विकेट झटके।
विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में मोहम्मद शमी ने गेंद से कहर बरपाते हुए कुल 9.5 ओवर में 57 रन देकर 7 विकेट हासिल किए। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 5.79 का रहा।
तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का नाम हैं, जिन्होंने 9 ओवर में 33 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 3.66 का रहा।
पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का नाम ने 10 ओवर में कुल 54 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 5.40 का रहा।
पांचवें नंबर पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं, शमी ने भारत बनाम न्यूजीलैंड के मैच में 54 रन देकर 5 विकेट झटके। यह मैच धर्मशाला में खेला गया था।
क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com पढ़ते रहें