गंगा सप्तमी पर करें इन 3 मंत्रों का जाप, पूरी होगी हर इच्छा


By Ashish Mishra13, May 2024 11:31 AMjagran.com

गंगा सप्तमी 2024

सनातन धर्म में गंगा सप्तमी का विशेष महत्व होता है। आइए जानते हैं कि इस दिन कौन से मंत्र का जाप करने से इच्छा पूरी होने लगती है?

गंगा सप्तमी कब है?

वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को गंगा सप्तमी मनाई जाती है। इस साल यह सप्तमी 14 मई 2024 को मनाई जाएगी।

गंगा सप्तमी शुभ मुहूर्त

सप्तमी तिथि की शुरुआत 13 मई को शाम 05 बजकर 20 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन अगले 14 मई को शाम 06 बजकर 49 मिनट पर होगा।

मंत्र का जाप

गंगा सप्तमी के दिन मंत्र का जाप करना शुभ माना जाता है। ऐसा करने से व्यक्ति की सारी इच्छाएं पूरी होने लगती हैं।

मनोकामना की पूर्ति

अगर लंबे समय से आपकी इच्छा पूरी नहीं हो रही है, तो गंगा सप्तमी के दिन ‘गंगे च यमुने चैव गोदावरी सरस्वती, नर्मदे सिन्धु कावेरी जले अस्मिन् सन्निधिम् कुरु’ मंत्र का जाप करें।

पाप से मुक्ति

अगर आप पाप से मुक्ति चाहते हैं, तो ‘गंगां वारि मनोहारि मुरारिचरणच्युतं, त्रिपुरारिशिरश्चारि पापहारि पुनातु मां’ मंत्र का जाप करें।

गंगा मां की कृपा

स्नान करने के बाद ‘ॐ नमो गंगायै विश्वरुपिणी नारायणी नमो नम:’ मंत्र का जाप करना चाहिए। इससे मां गंगा प्रसन्न होती हैं।

तामसिक भोजन करने से बचें

गंगा सप्तमी पर तामसिक चीजों को खाने से बचना चाहिए। इसके अलावा व्रत के दौरान सोने से भी बचना चाहिए।

पढ़ते रहें

साल-भर पड़ने वाले त्योहार और विशेष तिथियों के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ