घर में कौन सी मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए?


By Amrendra Kumar Yadav25, Mar 2024 02:32 PMjagran.com

घर का मंदिर

घर का मंदिर सबसे महत्वपूर्ण स्थान होता है, यहां पर देवी-देवताओं की मूर्ति रखी जाती है और पूजा की जाती है। मंदिर में पूजा करने से मन को शांति मिलती है और आध्यात्म के प्रति लगाव होता है।

वास्तु संबंधी नियम

वास्तु में बहुत सारे नियम बताए गए हैं, इसमें घर के मंदिर संबंधी भी कुछ नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करना चाहिए।

न रखें ये मूर्तियां

वास्तु के नियमों के मुताबिक, घर में मंदिर में कुछ मूर्तियों को रखने की मनाही होती है, इन मूर्तियों को रखने से नकारात्मक ऊर्जा आती है।

न रखें शनि देव की मूर्ति

वास्तु के नियमों के मुताबिक, घर के मंदिर में कभी भी शनि देव की मूर्ति नहीं रखनी चाहिए, इससे नकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं।

राहु-केतु की मूर्ति भी नहीं रखनी चाहिए

वहीं राहु-केतु की मूर्ति भी नहीं रखनी चाहिए, ऐसा माना जाता है कि इनकी मूर्ति रखने से नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलते हैं।

माता काली की मूर्ति

घर के मंदिर में माता काली की मूर्ति नहीं रखनी चाहिए, क्योंकि माता काली क्रोधित रूप में रहती हैं, ऐसे में यह मूर्ति घर में रखने से नकारात्मकता आती है।

भगवान नटराज की मूर्ति भी नहीं रखनी चाहिए

इसके अलावा घर के मंदिर में भगवान नटराज की भी मूर्ति नहीं रखनी चाहिए, क्योंकि यह मूर्ति भगवान शिव के तांडव नृत्य के रूप में है जो विनाश का कारक मानी जाती है, इसलिए इसे नहीं रखना चाहिए।

हनुमान जी की क्रोधित मुद्रा वाली मूर्ति

वहीं हनुमान जी की क्रोधित मुद्रा वाली मूर्ति भी नहीं रखनी चाहिए, इसे घर में रखने से नकारात्मकता आती है और आपस में मतभेद होते हैं।

घर के मंदिर में ये मूर्तियां रखने से बचना चाहिए, धर्म और आध्यात्म से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com