व्यक्ति के जीवन में रत्नों का विशेष महत्व होता है। इसे धारण करने से परेशानियां दूर होने लगती हैं। आइए जानते हैं कि सफलता पाने के लिए कौन से रत्न को धारण करना चाहिए?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रत्न धारण करने से कुंडली में ग्रहों का अशुभ प्रभाव कम होने लगता है। इससे व्यक्ति की किस्मत भी बदलने लगती है।
अगर आपको कार्यों में सफलता नहीं मिल रही है, तो रत्न धारण करें। इससे करियर में सफलता मिलने लगती है और रुके हुए कार्य भी होने लगते हैं।
यह रत्न सूर्य देव संबंधित है। इसे धारण करने से व्यक्ति के प्रोफेशनल लाइफ में तरक्की होती है। बिजनेस करने वाले लोग भी इस रत्न को धारण कर सकते हैं।
इस रत्न को सरकारी संस्थानों, इंजीनियर, आर्टिस्ट, एक्टर्स और नाटककार पेशे से जुड़े लोग पहन सकते हैं। इन लोगों को करियर में सफलता मिलेगी।
इस रत्न का संबंध बुध ग्रह से होता है। इस रत्न को धारण करने से बुद्धि और व्यक्ति की सीखने की क्षमता बढ़ने लगती है। पन्ना रत्न धारण करने से करियर में सफलता मिलती है।
इस रत्न को धारण करने से व्यक्ति के अंदर साहस बढ़ने लगते हैं। टाइगर स्टोन धारण करने से सोई हुई किस्मत जागने लगती है। इसे धारण करने से कुंडली में सूर्य और चंद्रमा मजबूत होने लगते हैं।
इन रत्नों को धारण करने से व्यक्ति को कार्य में मिलती है। इसके साथ ही, बिजनेस में तरक्की के योग बनते हैं और कुंडली में ग्रहों की स्थिति मजबूत होने लगती है।
रत्न धारण करने के फायदे के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकरियों के जुड़े रहें jagran.com के साथ