सनातन धर्म में मंगलवार के दिन का विशेष महत्व होता है। इस दिन भगवान हनुमान की पूजा की जाती है। आइए जानते हैं कि मंगलवार को कौन-सा दीपक जलाना चाहिए?
मंगलवार को बजरंगबली की विधि-विधान से पूजा होती है। इस दौरान महाबली के सामने कई चीजें अर्पित की जाती हैं।
पूजा-पाठ करते समय दीपक जलाना शुभ माना जाता है। इससे देवी-देवता प्रसन्न होते हैं और भक्त को जीवन में आगे बढ़ने का आशीर्वाद देते हैं।
मंगलवार के दिन बजरंगबली की पूजा करते समय चमेली के तेल का दीपक जलाना चाहिए। चमेली का तेल हनुमान जी को बेहद प्रिय है।
मंगलवार के दिन चमेली के तेल का दीपक जलाने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं। ऐसा करने से भक्त की सारी मनोकामना पूरी होने लगती है।
बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। इस दौरान चमेली के तेल का दीपक जलाना चाहिए।
भगवान हनुमान को संकट मोचन के नाम से भी जाना जाता है। मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से जीवन में आने वाले सारे संकट दूर होने लगते हैं।
मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करते समय ‘ऊँ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहरणाय, सर्वरोगहराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा’ मंत्र का जाप करना चाहिए।
भगवान को प्रसन्न करने के लिए पूजा विधि के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ