होंठ काले होने से कौन सी बीमारी होती है?


By Farhan Khan03, Feb 2024 04:22 PMjagran.com

गुलाबी और सुंदर होंठ

किसी को भी काले होंठ पसंद नहीं होते। सभी चाहते है कि उनके होंठ गुलाबी और सुन्दर नजर आएं। ऐसा करने के लिए लोग अनगिनत प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं।

होंठ काले होना

इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के चलते होंठ काले होने लगते हैं। वहीं कुछ गलतियों के चलते भी होंठ काले होने लगते हैं।

इन गलतियों से होते हैं काले होंठ

ऐसे में आज हम आपको यह बताएंगे कि कौन सी गलतियां आपके होंठों को काला बना सकती हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

विटामिन की कमी

अगर आपके होंठ गुलाबी से अचानक ही काले होने लगते हैं तो इसके पीछे डिहाइड्रेशन, विटामिन बी12, आयरन और मैग्नीशियम की कमी भी हो सकती है।

शरीर में पानी की कमी

शरीर में इन चीजों की कमी का सीधा असर होठों पर पड़ता है। होंठ काले होने लगते हैं। होंठों का कालापन शरीर में पानी की कमी का भी संकेत देता है।

बहुत ज्यादा स्मोकिंग करना

होंठ काले के होने के पीछे कुछ लोगों बहुत ज्यादा स्मोकिंग करना, प्रदूषण, सस्ती लिपस्टिक का इस्तेमाल, खराब कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स और एलर्जी भी हो सकती है।

अपनाएं अच्छी आदतें

यह चीजें आपके होंठों को गुलाबी से काला बना देती है। यह खराब आदतें आपकी सुंदरता पर दांग लगाती हैं। ऐसे में इन आदतों को छोड़ दें।

लिप बाम लगाएं

अगर सर्दी के मौसम में होंठ काले हो गये हैं तो इसे घरेलू लिप बाम से ठीक किया जा सकता है। इस लिप बाम को घर पर ही तैयार किया जा सकता है।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com