घड़ी उतारकर इन दिशा में न रखें, हो जाएंगे कंगाल


By Ashish Mishra05, Aug 2024 10:00 PMjagran.com

घड़ी रखना

अक्सर लोग घड़ी को हाथों से निकालकर किसी भी दिशा में रख देते हैं। ऐसा करने से बचना चाहिए। आइए जानते हैं कि घड़ी उतारकर किस दिशा में नहीं रखनी चाहिए?

वास्तु शास्त्र

घर में किसी भी चीज को रखते समय वास्तु के नियमों को ध्यान में रखना चाहिए। इन नियमों का पालन न करने से जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

बुध ग्रह से संबंध

घड़ी का संबंध बुध ग्रह से होता है और बुध को बुद्धि, ज्ञान और संचार का कारक माना जाता है। ऐसे में गलत दिशा में घड़ी रखने से व्यक्ति कंगाल हो सकता है।

घड़ी उतारकर इस दिशा में न रखें

घड़ी रखते समय दिशा का विशेष ध्यान देना चाहिए। कभी भी इसे उतारकर दक्षिण दिशा में नहीं रखना चाहिए। इससे व्यक्ति को धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है।

बुध ग्रह का कमजोर होना

घड़ी को दक्षिण दिशा में रखने से कुंडली में बुध ग्रह कमजोर होने लगते हैं। इससे व्यक्ति की बुद्धि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने लगता है।

धन की कमी का सामना करना

अगर आप घड़ी को उतारकर दक्षिण दिशा में रखते हैं, तो आपको धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा, व्यक्ति की तरक्की रुकने लगती है।

इस दिशा में घड़ी रखें

वास्तु के अनुसार, घड़ी को उतारकर पूर्व या उत्तर दिशा में रखना बेहद शुभ माना जाता है। इससे बुध ग्रह मजबूत होता है। इसके साथ ही, बुद्धि और ज्ञान में वृद्धि होती है।

जीवन में आती है सकारात्मकता

घड़ी को उत्तर दिशा में रखने से व्यक्ति के जीवन में सकारात्मकता आती है। इसके अलावा, जीवन में सभी कार्यों में सफलता भी मिलती है।

पढ़ते रहें

वास्तु के नियमों को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ