सनातन धर्म में हरियाली तीज का विशेष महत्व होता है। इस दौरान महिलाएं व्रत रखती हैं। आइए जानते हैं कि पहली बार व्रत रख रही महिलाओं को किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए?
पंचांग के अनुसार, हरियाली तीज का व्रत 07 अगस्त 2024 को रखा जाएगा। इस व्रत में भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा की जाती है।
पंचांग के अनुसार, सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआत 6 अगस्त को रात्रि 07 बजकर 52 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन 7 अगस्त को रात्रि 10 बजे होगा।
हरियाली तीज पर व्रत रखने से मनोकामना पूरी होती है। पहली बार व्रत रखने वाली महिलाओं को कई बातों को ध्यान में रखना चाहिए।
इस दिन स्नान करने के बाद हरे रंग का वस्त्र धारण करके सोलह श्रृंगार करें। एक चौकी पर पीला कपड़ा बिछाकर शिव और पार्वती की प्रतिमा रखें।
हरियाली तीज पर पूजन सामग्री में पीला वस्त्र, केला के पत्ते, कच्चा सूत, नए वस्त्र, बेलपत्र, धतूरा, शमी पत्र, जनेऊ, सुपारी, अक्षत्, दूर्वा, घी, कपूर, चंदन, गाय का दूध, गंगाजल, दही, चीनी, शहद, आदि शामिल करें।
हरियाली तीज पर मां पार्वती को अर्पित करने के लिए एक हरी साड़ी और सोलह श्रृंगार, सुहाग के सामान में सिंदूर, बिंदी, चूडियां, महौर, कुमकुम, कंघी, बिछुआ, मेहंदी और इत्र आदि रखें।
हरियाली तीज पर शम्भवाय च मयोभवाय च नमः शंकराय च मयस्कराय च नमः शिवाय च शिवतराय च।। ईशानः सर्वविध्यानामीश्वरः सर्वभूतानां ब्रम्हाधिपतिमहिर्बम्हणोधपतिर्बम्हा शिवो मे अस्तु सदाशिवोम।। मंत्र पढ़ें।
साल-भर पड़ने वाले त्योहारों के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ