सोते समय मोबाइल को कितनी दूरी पर रखना चाहिए?


By Ashish Mishra20, Mar 2024 06:00 AMjagran.com

मोबाइल का उपयोग करना

आज के समय में सभी लोग मोबाइल फोन का उपयोग करते हैं। इसका ज्यादा उपयोग हेल्थ के लिए नुकसानदायक होता है।

सोते समय मोबाइल रखना

कई लोगों की रात में फोन चलाने की आदत होती है। अक्सर लोग मोबाइल को पास में ही रखकर सो जाते हैं। ऐसा करना शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है।

मोबाइल को रखते समय ध्यान दें

रात को मोबाइल रखते समय दूरी का विशेष ध्यान देना चाहिए। इसे पर्याप्त दूरी पर रखने से हेल्थ को कोई नुकसान नहीं होती है।

मोबाइल कितनी दूरी पर रखें

एक रिपोर्ट के अनुसार, सोते समय मोबाइल को 3 फीट की दूरी पर रखना चाहिए। इससे मोबाइल से निकलने वाली रेडिएशन शरीर तक नहीं पहुंच पाती है।

मस्तिष्क के लिए नुकसानदायक

रात में सोते समय मोबाइल को पास रखने से मस्तिष्क पर विपरीत असर पड़ता है। इसके अलावा हार्ट से जुड़ी समस्या होने का खतरा बढ़ जाता है।

आंख होती है कमजोर

ज्यादा देर तक मोबाइल चलाने से आंख पर बुरा असर पड़ता है। इससे आंख की रोशनी कम होने लगती है। इसके अलावा आंखें ड्राई होने लगती हैं।

सिर दर्द की समस्या

ज्यादा देर कर मोबाइल का उपयोग हेल्थ के लिए हानिकारक होता है। इससे सिर दर्द की समस्या होने लगती है और तनाव भी होने लगता है।

नींद न आने की समस्या

अक्सर लोग रात भर फोन का उपयोग करते हैं। इससे नींद न आने की समस्या होने लगती है। पर्याप्त नींद के लिए रोजाना कम से कम 7-8 घंटे की नींद लेनी चाहिए।

पढ़ते रहें

शरीर को हेल्दी रखने के लिए बातों को ध्यान में रखने और लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ