Balram Jayanti: जानें कब मनाई जाएगी हलछष्ठी?


By Amrendra Kumar Yadav30, Aug 2023 08:00 AMjagran.com

बलराम जयंती

हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की छष्ठी तिथि को बलराम जयंती मनाई जाती है।

5 सितंबर

इस साल यह तिथि 5 सितंबर को पड़ रही है, इसी दिन बलराम जयंती मनाई जाएगी।

बलदाऊजी

बलराम जी भगवान श्रीकृष्ण के बड़े भाई हैं। उनको बलदाऊजी कहा जाता है।

मनोवांछित फल

इस दिन बलराम जी के साथ कृष्ण जी की पूजा करने से मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है।

शुभ मुहूर्त

इसका शुभ मुहूर्त 4 सितंबर को 4 बजकर 41 मिनट से शुरू होकर अगले दिन 5 सितंबर को 3 बजकर 46 मिनट पर समाप्त होगी।

पूजा विधि

इस दिन सुबह उठकर विष्णु जिनके साथ शेषनाग जी को प्रणाम करें। फिर स्नानादि क्रिया करके सूर्यदेव को जल दें।

आरती करें

अब विधि विधान से श्रीकृष्ण और बलराम जी की पूजा करें और पूजा के बाद आरती करें।

उपवास

इस दिन विशेष कार्यों में सफ़लता के लिए उपवास भी करें, शाम में फलाहार ग्रहण करें।

पढ़ते रहें

आध्यात्म से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com