राखी बांधते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां


By Farhan Khan29, Aug 2023 11:52 AMjagran.com

रक्षाबंधन

रक्षाबंधन का पर्व 30 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन बहनें अपने भाई के राखी बांधकर इस पर्व को मनाती है।

न करें ये गलतियां

ऐसे में आइए जानते हैं कि राखी बांधते समय कौन सी गलतियां करने से बचना चाहिए ताकि भाई-बहन का रिश्ता मजबूत बना रहें।

हनुमान जी

रक्षाबंधन के दिन सबसे पहले श्री गणेश, शिव जी, हनुमान जी और कृष्ण जी को राखी बांधे। ऐसा करना शुभ होता है।

राहुकाल

राहुकाल या भद्राकाल में भाई को भूलकर भी राखी न बांधें।

टूटी राखी

ऐसा माना जाता है कि काले धागे की, टूटी-फूटी या खंडित राखी भाई को बांधने से घर में दरिद्रता आती है।

फोटो वाली राखी

प्लास्टिक तथा अशुद्ध चीजों से बनी एवं अशुभ चिन्हों वाली तथा भगवान की फोटो वाली राखी भूलकर भी न बांधें।

सिर ढके

भैया को राखी बांधते समय सिर ढंकना न भूले। ध्यान रहें भाई और बहन दोनों का सिर ढका हुआ हो।

मंत्र

राखी बांधते समय राखी का मंत्र बोलना न भूले। येन बद्धो बलिराजा, दानवेन्द्रो महाबल: तेनत्वाम प्रति बद्धनामि रक्षे, माचल-माचल

पढ़ते रहें

अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com