रक्षाबंधन का पर्व 30 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन बहनें अपने भाई के राखी बांधकर इस पर्व को मनाती है।
ऐसे में आइए जानते हैं कि राखी बांधते समय कौन सी गलतियां करने से बचना चाहिए ताकि भाई-बहन का रिश्ता मजबूत बना रहें।
रक्षाबंधन के दिन सबसे पहले श्री गणेश, शिव जी, हनुमान जी और कृष्ण जी को राखी बांधे। ऐसा करना शुभ होता है।
राहुकाल या भद्राकाल में भाई को भूलकर भी राखी न बांधें।
ऐसा माना जाता है कि काले धागे की, टूटी-फूटी या खंडित राखी भाई को बांधने से घर में दरिद्रता आती है।
प्लास्टिक तथा अशुद्ध चीजों से बनी एवं अशुभ चिन्हों वाली तथा भगवान की फोटो वाली राखी भूलकर भी न बांधें।
भैया को राखी बांधते समय सिर ढंकना न भूले। ध्यान रहें भाई और बहन दोनों का सिर ढका हुआ हो।
राखी बांधते समय राखी का मंत्र बोलना न भूले। येन बद्धो बलिराजा, दानवेन्द्रो महाबल: तेनत्वाम प्रति बद्धनामि रक्षे, माचल-माचल
अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com